इस सप्ताह चंद्रमा 8 मार्च को धनु राशि में रहेंगे तथा 8 मार्च को ही 4:23 बजे रात अंत से मकर राशि के हो जाएंगे। चंद्रमा 11 तारीख को 9:49 बजे दिन से कुंभ राशि में और 13 तारीख को 5:37 बजे शाम से मीन राशि में गोचर करेंगे। सूर्य प्रारंभ में कुंभ राशि में रहेंगे 8:05 बजे रात से मीन राशि में गोचर करेंगे। बुद्ध प्रारंभ में मकर राशि में रहेंगे तथा 11 तारीख को 11:35 बजे दिन से कुंभ राशि में गोचर करेंगे। पूरे सप्ताह शुक्र कुंभ राशि में, मंगल और राहु वृष राशि में रहेंगे। गुरु और शनि मकर राशि में विचरण करेंगे। आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp नम्बर 7566503333 पर लिखकर पूछ सकते हैं।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए 8 तारीख अच्छी है। 9 और 10 तारीख बहुत अच्छी है। 11, 12 एवं 13 तारीख ठीक है तथा 14 तारीख खराब है। आपको चाहिए कि आप अपने सभी महत्वपूर्ण कार्य जो इस सप्ताह करने आवश्यक हैं, उनको 9 और 10 तारीख को करने का प्रयास करें। इन प्रयासों में आपको 90 प्रतिशत के आसपास सफलता मिलने की उम्मीद है। इस सप्ताह आपको धन प्राप्ति की कम उम्मीद है। राज्य से आपको यकायक सफलता प्राप्त हो सकती है। आपके पिताजी को कष्ट हो सकता है। इस तरह की कष्ट से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप शनिवार को दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें।
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए 8 तारीख खराब है। 9 और 10 तारीख ठीक है।11, 12 एवं 13 तारीख बहुत अच्छी है तथा 14 तारीख भी अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय 11, 12 एवं 13 तारीख को लेना चाहिए। अगर आप लॉटरी में पैसा लगाते हैं तो आप 11, 12 एवं 13 तारीख को लगा सकते हैं।आपके जीवनसाथी को या प्रेमी या प्रेमिका को कष्ट हो सकता है। वार्तालाप में सावधानी बरतें अन्यथा संबंधों में बहुत कड़वाहट आ सकती है। भाग्य इस सप्ताह आपका यकायक साथ देगा। राज्य में आप की स्थिति अच्छी रहेगी। वित्तीय लेनदेन मैं आपको घाटा होने की संभावना है, परंतु कहीं से धन आ भी सकता है। आपको चाहिए कि आप इस मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना कर तथा हनुमान चालीसा का तीन बार जाप करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए 8 तारीख बहुत अच्छी है। 9 और 10 तारीख खराब है। 11, 12 एवं 13 तारीख ठीक है, 14 तारीख बहुत अच्छी है। आप द्वारा 8 तारीख और 14 तारीख को किए गए कार्यों में से 95 प्रतिशत के आसपास कार्यों में सफलताएं मिलेंगी। आपके सभी शत्रु इस सप्ताह शांत रहेंगे तथा अगर आप प्रयास करेंगे तो वह समाप्त भी हो जाएंगे। वाहन बिजली या लोहे इत्यादि से आपको इस सप्ताह कष्ट होने की संभावना है। इस सप्ताह आपका भाग्य ठीक रहेगा। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए 8 तारीख खराब है। 9 और 10 तारीख बहुत अच्छे हैं। 11, 12 एवं 13 तारीख भी खराब है। 14 तारीख सामान्य है। 9 और 10 तारीख को आपके द्वारा किए गए कार्यों में 90 प्रतिशत से ऊपर कार्य सफल रहेंगे। आपको इस समय का उपयोग अपने ऐसे कार्यों के लिए करना चाहिए, जिनमें आपको सफलता प्राप्त करना अत्यंत आवश्यक हो। आपके जीवनसाथी प्रेमी या प्रेमिका के कमर या गर्दन में या पीठ पर दर्द होने की संभावना है। इस सप्ताह लड़कों से आपको कम सुख प्राप्त होगा, परंतु आपकी कन्या आपकी मदद करेगी। इस सप्ताह प्रेम प्रसंगों में आपको एकाएक सफलता मिल सकती है। उसका आवश्यक रूप से लाभ उठाएं। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह चीटियों को दाना दें।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए 8 तारीख ठीक है। 9 और 10 तारीख खराब है।11, 12 एवं 13 तारीख बहुत अच्छी है तथा 14 तारीख खराब है। इस सप्ताह आप का अपने अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है। आपको चाहिए कि आप वाद-विवाद से बचें। प्रेम प्रसंगों एवं शादी ब्याह के मामले में इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है। प्रेम प्रसंग प्रारंभ करने के लिए भी यह सप्ताह आपके लिए ठीक है। पिताजी के स्वास्थ्य में खराबी हो सकती है, कृपया ध्यान रखें। आपके शत्रु आपके ऊपर आघात करने का प्रयास करेंगे। उन से सावधान रहें। नए मकान एवं वाहन लेने के लिए आपके पास इस सप्ताह प्रस्ताव आ सकते हैं। आपको चाहिए कि आप बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए 8 तारीख बहुत अच्छी है। 9 और 10 तारीख भी ठीक है। 11, 12 एवं 13 तारीख खराब है। 14 तारीख बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण निर्णय तथा महत्वपूर्ण कार्य 8 और 14 तारीख को करना चाहिए। इस सप्ताह आपको भाग्य से मदद नहीं मिलेगी। आपके शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं। अगर आप छात्र हैं तो आपकी पढ़ाई में बाधाएं आएंगी। प्रेम प्रसंगों एवं शादी में कम सफलता का योग है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह गाय को हरा चारा खिलाएं।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए 8 तारीख ठीक है। 9 और 10 तारीख बहुत अच्छी है। 11, 12 एवं 13 तारीख भी ठीक है, परंतु 14 तारीख खराब है। आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य 11, 12 एवं 13 तारीख को आवश्यक रूप से कर लेना चाहिए। इस समय आप जो कार्य करने का प्रयास करेंगे, उनमें 90 प्रतिशत कार्य में आपको सफलता मिलेगी। बच्चों से आपको मदद नहीं मिलेगी, परंतु आपको अपनी कन्या से मदद मिलने की पूरी संभावना है। आपके माताजी को कष्ट हो सकता है, परंतु यह कष्ट मामूली ही होगा। प्रेम प्रसंग में आपको सफलता नहीं मिल सकती है। आप भावुकता में कोई निर्णय न लें। गुप्त शत्रुओं से आपको सावधान रहना चाहिए। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह बुधवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 8 तारीख ठीक है। 9 और 10 तारीख भी अच्छी है। 11, 12 एवं 13 तारीख बहुत अच्छी है। 14 तारीख सामान्य है।आपको अपने भाई बहनों से इस सप्ताह कोई विशेष मदद नहीं मिलेगी। दांपत्य जीवन में कष्ट होगा। आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट भी हो सकता है। प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह ठीक नहीं है। आपके जो प्रेम संबंध वर्तमान में चल रहे हैं, उनसे बातचीत करते समय आप सावधानी बरतें तथा जो वादे आप करते हैं उनको पूरा करें अन्यथा इन प्रेम संबंधों में खटास आ जाएगी। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह हनुमान जी की मंगलवार को विशेष पूजा करें।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए 8 तारीख बहुत अच्छी है। 9, 10, 11, 12 एवं 13 तारीख भी ठीक है। 14 तारीख पुनः बहुत अच्छी है। आपको अपने महत्वपूर्ण कार्य महत्वपूर्ण निर्णय 8 और 14 तारीख को करना चाहिए। इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है। आपको बहनों से प्यार मिलेगा। आपके शत्रु शांत रहेंगे। अगर आप प्रयास करेंगे तो वे परास्त भी हो जाएंगे। इस सप्ताह आपको भाग्य से सामान्य मदद मिलेगी। आपके भौतिक सुख साधनों की पूर्ति होगी तथा जीवन साथी का आपको पूर्णतया सहयोग मिलेगा। प्रेम प्रसंगों के लिए 8 तारीख उचित है। आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का 7 बार जाप करें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए 8 तारीख खराब है, जबकि 9 और 10 तारीख बहुत अच्छी है। 11, 12, 13 एवं 14 तारीख भी अच्छी है। इस सप्ताह आप अपने कार्यों को 9 एवं 10 तारीख को पूर्ण करने का प्रयास करें। इस प्रयास में आपको 90 प्रतिशत से ऊपर सफलता मिलेगी। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा अर्थात जैसा चल रहा है वैसा ही रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे। धन प्राप्ति का योग है। छात्रों की पढ़ाई में बाधाएं आएंगी। पूरे सप्ताह घर की पहली रोटी गाय को खिलाएं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि जातकों के लिए 8 तारीख ठीक है। 9 और 10 तारीख खराब है। 11, 12 एवं 13 तारीख बहुत अच्छी है। 14 तारीख भी ठीक है। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य कम ठीक रहेगा। आंखों में तथा सिर में दिक्कत हो सकती है। जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम गरम रहेगा। प्रेम संबंध बनाने के लिए सामान्य समय है। आपको दैनिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। मनचाहे कार्यों में सफलता पाने के लिए अत्यंत परिश्रम करना पड़ेगा। आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनिदेव को तेल अर्पण करें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए 8 तारीख बहुत अच्छी है। 9, 10 और 11 तारीख भी अच्छी है, 12 एवं 13 तारीख खराब है, लेकिन 14 तारीख बहुत अच्छी है। इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो आपके समस्त शत्रु परास्त हो जाएंगे। प्रेम प्रसंग बढ़ाने के लिए यह समय ठीक नहीं है। जो पहले से प्रेम प्रसंग आपके चल रहे हैं, उनमें अपने साथी से बातचीत करते समय आप संयम बरतें, अन्यथा बात बिगड़ सकती है। आपको चाहिए कि आप बृहस्पतिवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।
जय माँ शारदा
ज्योतिषाचार्य पं अनिल पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी, मकरोनिया,
सागर, मध्य प्रदेश