दुबई में खेली गई बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप में सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने 58 साल का इंतजार खत्म करते हुए भारत को पुरूष युगल में गोल्ड मेडल दिलाया। विश्व चैम्पियनशिप 2022 कांस्य पदक विजेता जोड़ी ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए मलेशिया के ओंग यू सिन और तियो ई यि को 16-21, 21-17, 21-19 से हराया। सात्विक और चिराग की जोड़ी एशिया चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली युगल जोड़ी भी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले इस चैंपियनशिप में भारत के लिए स्वर्ण सिर्फ दिनेश खन्ना ने जीता था जब उन्होंने 1965 में लखनऊ में थाईलैंड के सांगोब रत्तनुसोर्न को पुरूष एकल फाइनल में हराया था। इससे पहले इस चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष युगल टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कांस्य पदक रहा है, जो 1971 में दीपू घोष और रमन घोष ने जीता था। बासेल में स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीतने वाले सात्विक और चिराग ने पहला गेम गंवाने के बावजूद जुझारूपन नहीं छोड़ा और दूसरे गेम में 7-13 से तथा तीसरे गेम में 11-15 से पिछड़ने के बाद वापसी की। इस जोड़ी का यह सत्र का दूसरा खिताब है, उन्होंने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेल और बीडब्ल्यूएफ टूर पर पांच कैरियर खिताब जीते थे।
सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पुरूष युगल में गोल्ड मेडल जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि “बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बनकर इतिहास रचने के लिए साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पर गर्व है। उन्हें बधाई और भविष्य के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”