सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने इंडिविजुअल ग्राहकों के लिए नॉन-होम ब्रांच से नगद राशि निकालने की लिमिट में बदलाव किया है। एसबीआई की यह सुविधा 30 सितंबर 2021 तक लागू रहेगी।
एसबीआई ने ट्वीट करते हुए कहा कि ग्राहक अब अपनी ब्रांच के अलावा एसबीआई की किसी भी ब्रांच में जाकर चेक के माध्यम से एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये तक की निकासी कर सकते हैं।
इसके अलावा बचत खाता पासबुक के जरिए विड्रॉल फार्म से अपने लिए हर दिन अधिकतम 25 हजार रुपये तक की नगदी निकाल सकते हैं। चेक के जरिए हर दिन खुद के लिए अधिकतम 1 लाख रुपये तक का कैश निकाल सकते हैं। थर्ड पार्टी के लिए सिर्फ चेक के जरिए एक दिन में 50 हजार रुपये का नगद निकालने की अनुमति होगी।