केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट 2021 पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत पैकेज से देश की अर्थव्यवस्था और ढ़ांचागत सुधारों को गति मिली है। उन्होंने कहा कि यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है, जो पूर्व में कभी नहीं थी, 2020 में हमने कोविड-19 के साथ क्या-क्या सहन किया उसका कोई उदाहरण नहीं।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2.76 लाख करोड़ रूपये की पीएम गरीब कल्याण योजना घोषित की, इसके साथ ही 800 मिलियन लोगों के लिए मुफ्त खाद्यान उपलब्ध कराया। इसके साथ ही 80 मिलियन परिवारों को कई महीनों तक मुफ्त गैस मुहैया करायी गई। 40 मिलियन से अधिक किसानों, महिलाओं, गरीबों के लिए सीधे नकद राशि मुहैया कराई गई।
वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार हेल्थ सेक्टर का बजट बढ़ाया गया है। नई स्वास्थ्य योजना पर 64,180 करोड़ रुपये के खर्च का प्रस्ताव है। कोविड-19 वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य और कल्याण के बजट में 137 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। मिशन पोषण 2.0 की होगी शुरुआत की गई है।
केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2021-22 का बजट 6 स्तंभों पर टिका है। पहला स्तंभ है- स्वास्थ्य और कल्याण, दूसरा- भौतिक और वित्तीय पूंजी और बुनियादी ढाँचा, तीसरा-समावेशी भारत के लिए समावेशी विकास, चौथा- मानव पूंजी को मजबूत बनाना, पांचवा- नवाचार और शोध व विकास, छठा स्तंभ- न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन है।