Monday, November 25, 2024
Homeखेलअसम में सेमीकंडक्टर यूनिट में प्रतिदिन 4.83 करोड़ चिप्स का निर्माण होगा:...

असम में सेमीकंडक्टर यूनिट में प्रतिदिन 4.83 करोड़ चिप्स का निर्माण होगा: अश्विनी वैष्णव

नई दिल्ली (हि.स.)। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने असम के मोरीगांव जिले के जागीर रोड क्षेत्र में अपनी चिप निर्माण और परीक्षण इकाई का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इस यूनिट में प्रतिदिन 4.83 करोड़ चिप्स का निर्माण होगा।

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि 29 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के मोरीगांव में सेमीकंडक्टर यूनिट को मंजूरी दी थी। यह प्लांट टाटा की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी द्वारा लगाया जाना है। उस प्लांट का निर्माण आज शुरू हो गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा आज निर्माण स्थल पर मौजूद थे।

उन्होंने कहा कि यह यूनिट 27,000 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित की जाएगी और इससे 15,000 प्रत्यक्ष और 11,000 से 13,000 अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होंगे। यह प्लांट बहुत बड़ा होगा। इसमें प्रतिदिन करीब 4.83 करोड़ चिप्स का निर्माण होगा।

वैष्णव ने कहा कि इस प्लांट की खास बात यह है कि इस प्लांट में इस्तेमाल होने वाली तीनों प्रमुख तकनीकें भारत में विकसित की गई हैं। इस प्लांट में बनने वाले चिप्स का इस्तेमाल ई-वाहन, इलेक्ट्रिक वाहन और व्यावहारिक रूप से हर बड़ी कंपनी संचार और नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर में इन चिप्स का इस्तेमाल करेगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर