Friday, December 27, 2024
Homeखेलवरिष्ठ रेल अधिकारी एकनाथ मोहकर बने नए प्रिंसिपल सीएसटीई

वरिष्ठ रेल अधिकारी एकनाथ मोहकर बने नए प्रिंसिपल सीएसटीई

इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ सिग्नल इंजीनियर्स (IRSSE) वर्ष-1988 बैच के वरिष्ठ रेल अधिकारी एकनाथ मोहकर ने पश्चिम मध्य रेल में सोमवार 22 अप्रैल 2024 को प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

एकनाथ मोहकर ने अपना पदभार धर्मवीर मीना से ग्रहण किया। धर्मवीर मीना का तबादला मध्य रेल में प्रमुख मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर के पद पर हुआ है। 

एकनाथ मोहकर पश्चिम मध्य रेल में पीसीएसटीई का कार्यभार ग्रहण करने से पहले पूर्व मध्य रेल हाजीपुर में मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर (कंस्ट्रक्शन) के पद पर कार्यरत थे। दीर्घ अनुभवों के धनी एकनाथ मोहकर रेलवे के विभिन्न मण्डलों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।

आज मुख्यालय सभाकक्ष में नवागत प्रिंसिपल सीएसटीई का रेल अधिकारियों ने स्वागत किया साथ ही धर्मवीर मीना को भावभीनी विदाई दी गई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर