केंद्रीय बजट के बाद से शेयर बाजार में तेजी दौर जारी है। गुरूवार को भी शेयर बाजार ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बनाया है। आज हुये कारोबार में सेंसेक्स ने 50,688 अंकों के नये स्तर को छू लिया, वहीं निफ्टी 14900 अंक के स्तर के पार निकल गया।
हालांकि कारोबार के अंत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 359 अंकों की तेजी के साथ 50,614 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 106 अंकों की तेजी रही और सह 14896 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल, एफएमसीजी, आटो और मेटल में जोरदार रैली देखने को मिली। सेंसेक्स 30 के 17 शेयरों में तेजी रही, जबकि 13 में गिरावट रही। जबकि निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।