सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आज शुरू हुये कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रिकार्ड उंचाई पर पहुंच गए हैं।
बीएसई का सेंसेक्स 350 अंकों के उछाल के साथ 44000 के स्तर पार कर गया है। वहीं एनएससी पर निफ्टी भी 100 अंक मजबूत होकर 12880 के स्तर पर कारोाबर कर रहा है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। जिनमें टाटा स्टील, एसबीआई, भारती एयरटेल, आरआईएल, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, मारुति और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स हैं। वहीं इंफोसिस, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, टीसीएस, आईटीसी और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स हैं।
वहीं निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के बैंक, मेटल, फाइनेंशियल, फार्मा, रियल्टी और एफएमसीजी, ऑटो इंडेक्स में तेजी है। सिर्फ आईटी इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार कर रहा है।