श्री झूलेलाल मंदिर जबलपुर में आयोजित चालीसा व्रत महोत्सव कार्यक्रम में चकरभाठा से संत लाल साई महाराज ,स्वामी रामदास महाराज ,अहमदाबाद से साईं जगदीश भाई साहब की उपस्थिति में धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन माला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संत लाल साई महाराज ने कहा श्रवण, कीर्तन,भक्ति,कर्म व उपासना भगवत प्राप्ति के मार्ग है सुखी जीवन का आधार सदाचार ओर सदगुण है। अहमदाबाद से पधारे साई जगदीश भाई साहब ने कहा कि ईश्वर भक्ति परमबोध है। स्वामी रामदास महाराज ने कहा कि भक्ति भगवान को प्राप्त करने का सबसे सहज उपाय है।
स्वामी प्रदीप महाराज द्वारा पूज्य बहराणा साहिब, जल ज्योति का पूजन करवाया गया।बसाथ ही भगवान श्री झूलेलाल जी की आरती कर गर्भग्रह में स्थित कुंड में दीप दान किया गया।
मंदिर समिति से उधवदास पारवानी, राम आहूजा, लख्मीचंद खेमानी, मोतीलाल पारवानी, राजकुमार कांधारी, माधवदास कुंदवानी, रमेश आहूजा, उमेश पारवानी, सोनू लालवानी, अशोक चांदवानी द्वारा सभी संतों का सम्मान किया गया।