मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जबलपुर सिटी सर्किल के शहर पूर्व संभाग अंतर्गत विद्युत चोरी की जाँच लगातार जारी है। उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार समस्त अधिकारी विद्युत चोरी रोकने हेतु सतत् निगरानी कर रहे हैं, ताकि विद्युत चोरी एवं लाईन लॉस को नियंत्रित रखा जा सकें।
पूर्व संभाग के कार्यपालन यंत्री एलके नामदेव के मार्गदर्शन में स्वीकृत भार से अधिक भार का उपयोग करने वाले गैर घरेलू उपभोक्ता एवं कम खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं के परिसर की जाँच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पसियाना फीडर में शनिवार 18 मई को जाँच दल में पांच दल गठित किये गये, जिनके द्वारा पसियाना फीडर के अंतर्गत चमरोटी एवं शैफनगर में मास चैकिंग की गई। जाँच की कार्यवाही करते हुए विद्युत चोरी के 25 प्रकरण जैसे कि मीटर बाईपास, डायरेक्ट हुकिंग के पंचनामे तैयार किये गये।