सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में घरेलू शेयर बाजार में रिकार्ड तेजी का रुख दिखाई दे रहा है। वैश्विक स्तर पर दिख रहे सकारात्मक संकेतों के चलते घरेलू शेयर बाजार ने आज अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए।
आज शुरू हुए कारोबार की शुरूआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही नयी ऊंचाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स ने पहली बार 49200 का स्तर पार कर लिया, तो वहीं निफ्टी भी 14450 को पार कर गया। शेयर बाजार को आईटी और आटो शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है।
फिलहाल सेंसेक्स 300 अंकों की तेजी के साथ 49100 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 70 अंकों की तेजी के साथ 14420 अंकों के आसपास ट्रेड कर रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 20 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं निफ्टी पर प्रमुख 12 में से 6 इंडेक्स में तेजी है।