Thursday, December 19, 2024
Homeखेलचौतरफा लिवाली ने शेयर बाजार में फूंकी जान, निवेशकों को 4.62 लाख...

चौतरफा लिवाली ने शेयर बाजार में फूंकी जान, निवेशकों को 4.62 लाख करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली (हि.स.)। बैंकिंग और ऑटोमोबाइल शेयरों में आई तेजी के कारण बुधवार को घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुआ। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली गिरावट के साथ हुई थी। शुरुआती कारोबार में बिकवाली के दबाव की वजह से बाजार की कमजोरी बढ़ती हुई नजर आई। पूरे दिन कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.86 प्रतिशत और निफ्टी 0.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग और ऑटोमोबाइल्स सेक्टर के अलावा रियल्टी और फार्मास्युटिकल सेक्टर में भी जम कर खरीदारी होती रही। इसी तरह एनर्जी, मेटल और एफएमसीजी इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, आईटी और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी का जोर बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह, स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.83 प्रतिशत की छलांग लगा कर आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 379.82 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 375.20 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.62 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,914 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,450 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,381 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 83 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,158 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,444 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 714 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयर बढ़त के साथ और 4 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 46 शेयर हरे निशान में और 4 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 66.86 अंक की कमजोरी के साथ 71,073.04 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत में ही बिकवाली का दबाव बन जाने की वजह से ये सूचकांक 293.86 अंक टूट कर 70,846.04 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदार पूरी तरह से बाजार पर हावी हो गए और चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिसके कारण ये सूचकांक निचले स्तर से 1 हजार अंक से अधिक की छलांग लगा कर 711.49 अंक की मजबूती के साथ 71,851.39 अंक तक पहुंच गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 612.21 अंक की तेजी के साथ 71,752.11 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 34.85 अंक की गिरावट के साथ 21,487.25 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार के दौरान हुई बिकवाली के कारण ये सूचकांक 73.25 अंक लुढ़क कर 21,448.85 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक ने रफ्तार पकड़ ली। बाजार में लगातार हो रही खरीदारी के कारण ये सूचकांक आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले 219.25 अंक की तेजी के साथ 21,741.35 अंक तक पहुंच गया। दिन भर के कारोबार के बाद निफ्टी 203.60 अंक की मजबूती के साथ 21,725.70 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज 4.80 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 3.64 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 3.40 प्रतिशत, डिवीज लेबोरेट्रीज 3.35 प्रतिशत और टाटा मोटर्स 2.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। लार्सन एंड टूब्रो 4.23 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.02 प्रतिशत, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.44 प्रतिशत और बीपीसीएल 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर