Saturday, November 16, 2024
Homeखेलशेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, पांच दिन बाद लाल निशान...

शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, पांच दिन बाद लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली (हि.स.)। लगातार 5 कारोबारी दिनों से जारी तेजी के सिलसिले पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। आज शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला था। शुरुआती कारोबार में मामूली उतार-चढ़ाव के बाद खरीदारों ने कुछ देर तक लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की, लेकिन दोपहर 12 बजे के कुछ देर पहले से बिकवाल के हावी होने पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक में गिरावट आ गई। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.29 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में इंफ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों पर लगातार दबाव बना रहा। इसी तरह हेल्थ केयर, रियल्टी और आईटी इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर मेटल, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में खरीदारी होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार दबाव बना रहा, जिसकी वजह से बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.43 प्रतिशत टूट कर आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार की कमजोरी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की कमी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद घट कर 374.99 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 376.09 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 1.10 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,929 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,339 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,501 शेयरों में गिरावट का रुख रहा और 89 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,162 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 634 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,528 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर बढ़त के साथ और 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 4.01 अंक की मामूली बढ़त के साथ 73,331.95 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई। शुरुआती 2 घंटे के कारोबार में खरीदारों का पलड़ा भारी नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स 99.65 अंक की मजबूती के साथ 73,427.59 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स 367.65 अंक की कमजोरी के साथ 72,960.29 अंक तक लुढ़क गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद इस सूचकांक ने 199.17 अंक की गिरावट के साथ 73,128.77 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स के विपरीत एनएसई के निफ्टी ने आज 16.95 अंक की कमजोरी के साथ 22,080.50 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में खरीदारी का सपोर्ट मिलने से ये सूचकांक 26.70 अंक की मजबूती के साथ 22,124.15 अंक के स्तर तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक ऊपरी स्तर से 150 अंक से भी अधिक टूट कर 21,969.80 अंक तक गिर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 65.15 अंक की कमजोरी के साथ 22,032.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 2.80 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.74 प्रतिशत, टाइटन कंपनी 1.63 प्रतिशत, आईटीसी 1.01 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 0.96 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, डिवीज लेबोरेट्रीज 2.43 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.06 प्रतिशत, विप्रो 1.94 प्रतिशत, एनटीपीसी 1.83 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर