दीवाली का दिन भारतीय शेयर बाजार में शाम को मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में 1 घंटे के लिए कारोबार होता है, इस दौरान शेयर बाजार में निवेश करना शुभ माना जाता है।
इस एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान ज्यादातर लोग शेयर खरीदते हैं, जबकि बिकवाली नहीं होती, इसलिए बाजार में तेजी आती है। यह परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है। हर साल मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए एक विशेष समय निर्धारित होता है।
इस साल मुहूर्त ट्रेडिंग आज दीवाली की शाम 6:15 बजे शुरू होगी 7:15 बजे तक चलेगी। शाम 6 बजे से शाम 6:08 बजे तक प्री-ओपन मुहूर्त सत्र चलेगा और पोस्ट क्लोजिंग मुहूर्त 7:25 से 7:35 के बीच होगा।
उल्लेखनीय है कि 1957 में बीएसई में मुहूर्त ट्रेडिंग शुरूआत हुई थी। जो दो प्रमुख व्यापारिक समुदायों गुजरातियों और मारवाड़ी लोगों से शुरू हुई थी. वहीं एनएसई में 1992 से इसकी शुरूआत हुई थी। तब से लेकर आज तक बीएसई और एनएसई दोनों शेयर बाजार में दीवाली की शाम को विशेष मुहूर्त में एक घंटे के लिए ट्रेडिंग की जाती है।