Thursday, October 31, 2024
Homeखेलखरीदारी के सपोर्ट से उछला शेयर बाजार, 72 हजार के पार पहुंचा...

खरीदारी के सपोर्ट से उछला शेयर बाजार, 72 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स

नई दिल्ली (हि.स.)। ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर मार्केट में आज खरीदारी का जोर बना नजर आया। पहले घंटे के कारोबार में बिकवाली का दबाव भी बना, लेकिन उसके बाद ज्यादातर समय शेयर बाजार में लिवाली का जोर बना रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.63 प्रतिशत और निफ्टी 0.72 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी दर्ज की गई। इस तेजी के कारण आईटी इंडेक्स पिछले 1 साल के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचने में सफल रहा। इसी तरह फार्मास्यूटिकल और ऑटोमोबाइल इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। इसके अलावा कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, मेटल, हेल्थ केयर और पावर इंडेक्स में भी तेजी दर्ज की गई। बैंकिंग सेक्टर में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.06 प्रतिशत उछल कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 1.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज बाजार में आई तेजी के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 386.83 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 382.61 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 4.21 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 3,944 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,353 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,508 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 83 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,146 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,365 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 781 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 19 शेयर बढ़त के साथ और 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी में शामिल शेयरों में से 35 शेयर हरे निशान में और 15 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 239.40 अंक की मजबूती के साथ 71,970.82 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण ये सूचकांक 106.24 अंक टूट कर 71,625.18 अंक तक लुढ़क गया। लेकिन इसके बाद खरीदारों ने अपना जोर बना दिया, जिसके कारण इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। हालांकि पहले घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बना। थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने दोबारा लिवाली का जोर बना दिया, जिससे ये सूचकांक 529.98 अंक की मजबूती के साथ 72,261.40 अंक तक पहुंच गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स 454.67 अंक की तेजी के साथ 72,186.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 53.50 अंक की तेजी के साथ 21,825.20 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण ये सूचकांक 34.20 अंक टूट कर 21,737.50 में अंक तक लुढ़क गया। इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने से इस सूचकांक में तेजी आ गई। हालांकि दोपहर 11 बजे के थोड़ी देर पहले एक बार फिर बाजार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, जिससे इस सूचकांक की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आई। थोड़ी देर बाद खरीदारों ने दोबारा चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे ये सूचकांक ऊपर की ओर चढ़ता चला गया। पूरे दिन हुई खरीद बिक्री के बाद निफ्टी 157.70 अंक की बढ़त के साथ 21,929.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पूरे दिन के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 6.01 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ 5.22 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजी 4.40 प्रतिशत, टीसीएस 4.09 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 3.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 3.06 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.29 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 1.72 प्रतिशत, आईटीसी 1.52 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा 1.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

संबंधित समाचार

ताजा खबर