केंद्रीय बजट पेश होने के बाद से ही शेयर बाजार में जोरदार तेजी का दौर जारी है। इस हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी दिखाई दे रही है।
आज शुरू हुये कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। सेंसेक्स में लगभग 630 अंकों की तेजी है और वह 51360 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 170 अंकों की मजबूती है और यह 15098 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज शेयर बाजार में अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है। लॉर्जकैप शेयरों में अच्छी तेजी है। बैंक और फाइनेंशियल सहित हर सेक्टर में खरीददारी है। सेंसेक्स 30 के 27 शेयर हरे निशान में देखने को मिल रहे हैं।
आज के कारोबार में एमएंडएम में 10 प्रतिशत की तेजी है तो एक्सिस बैंक में करीब 3.5 प्रतिशत की तेजी है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, कोटक बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और पावरग्रिड भी टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जबकि एनटीपीसी और बजाज आटो में कमजोरी देखी जा रही है।
वहीं निफ्टी के प्रमुख 12 इंडेक्स में से सभी 12 हरे निशान में हैं। बैंक इंडेक्स, पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 2 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। फाइनेंशियल और रियल्टी इंडेक्स करीब 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आटो इंडेक्स में भी 1 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी है।