घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर विराम लग गया है। आज वित्त मंत्री द्वारा संसद में इकॉनामी सर्वे प्रस्तुत किये जाने से पहले ही शेयर बाजार में रौनक लौट आई है। आज शुरू हुये कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है।
आज शुरू हुये कारोबार में सेंसेक्स में करीब 400 अंकों की तेजी है और यह 47274 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 120 अंक मजबूत होकर 13950 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
आज बैंक, फाइनेंशियल, आटो और रियल्टी शेयरों में अच्छी खरीददारी है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 15 शेयरों में तेजी है। वहीं निफ्टी के सभी प्रमुख 12 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।