घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों की अच्छी खरीदारी के चलते निफ्टी 14850 अंकों के स्तर पार कर गया, वहीं सेंसेक्स भी 49700 अंकों के स्तर के पार निकल गया, आज के कारोबार में बैंक, फाइनेंशियल और आटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीददारी रही।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 790 अंक मजबूत होकर 49734 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में करीब 212 अंकों की तेजी रही और यह 14865 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी रही है, जबकि 6 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं। आज बजाज फाइनेंस में 8 प्रतिशत के करीब तेजी रही है। वहीं इंडसइंड बैंक और बजाज फिनसर्व भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे, हालांकि नेस्ले इंडिया और एचसीएल टेक में कमजोरी दिखी है।