Sunday, December 29, 2024
Homeखेलमौद्रिक नीति समिति की रिपोर्ट से शेयर बाजार को लगा झटका, सेंसेक्स-निफ्टी...

मौद्रिक नीति समिति की रिपोर्ट से शेयर बाजार को लगा झटका, सेंसेक्स-निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली (हि.स.)। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति द्वारा ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने से आज घरेलू शेयर बाजार को झटका लगा है। आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी लेकिन आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने जैसे ही मौद्रिक नीति समिति की रिपोर्ट पेश की, वैसे ही बाजार पर दबाव बन गया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.14 प्रतिशत की कमजोरी और निफ्टी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बीपीसीएल, एसबीआई, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक्नोलॉजी के शेयर 5.64 प्रतिशत से लेकर 1.34 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले, यूपीएल और आईटीसी के शेयर 2.31 प्रतिशत से लेकर 1.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,033 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,157 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 876 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 15 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 15 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 321.42 अंक की तेजी के साथ 72,473.42 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होने के बाद बाजार में मामूली उतार-चढ़ाव होता नजर आया। लेकिन जैसे ही आरबीआई गवर्नर ने मौद्रिक नीति समिति की रिपोर्ट पेश की, वैसे ही बाजार को करारा झटका लगा और ये सूचकांक 150 अंक से भी ज्यादा टूट कर 71,983.60 तक पहुंच गया। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 102.52 अंक की कमजोरी के साथ 72,049.48 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 79.15 अंक की बढ़त के साथ 22,009.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ये सूचकांक भी सामान्य उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार करता रहा, लेकिन मौद्रिक नीति समिति की रिपोर्ट पेश होते ही ये सूचकांक भी लाल निशान में 21,882.15 अंक तक लुढ़क गया। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 7.35 अंक की मामूली बढ़त के साथ 21,937.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू शेयर बाजार ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 376.02 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की तेजी के साथ 72,528.02 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 99.65 अंक यानी 0.45 प्रतिशत मजबूत होकर 22,030.15 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 34.09 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 72,152 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 1.10 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक बढ़त के साथ 21,930 50 अंक के स्तर पर बुधवार के कारोबार का अंत किया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर