देश में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखी जा रही है, जिसके चलते निफ्टी 14200 के नीचे आ गया है और सेंसेक्स में भी 450 अंकों की गिरावट देखी जा रही है।
आज शुरू हुये कारोबार में सेंसेक्स में 450 अंकों की गिरावट है और यह 47246 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 14166 अकों के स्तर पर कारोबार कर है और इसमें 130 अंकों की गिरावट है।
आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर समेत ज्यादातर सेक्टर में बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है, हालांकि मेटल और फार्मा सेक्टर से शेयर बाजार को कुछ सपोर्ट मिलता दिख रहा है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 23 शेयर लाल निशान में हैं, जबकि 7 में तेजी है।