रेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेहनत कश पॉइंट्समैन रेल कर्मचारियों की 12 घंटे ड्यूटी सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने क्रमिक जंगी प्रर्दशन का शंखनाद सोमवार 23 नवम्बर को कर दिया है।
संघ के महामंत्री अशोक शर्मा तथा संघ के कार्यकारी महामंत्री व संघ प्रवक्ता सतीश कुमार ने बताया कि एनएफआईआर, नई दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष तथा संघ के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर के आह्वान पर पूरे पमरे के कोटा, भोपाल एवं जबलपुर के प्रमुख स्टेशनों पर पॉइंट्समैनों का ड्यूटी रोस्टर 12 के बजाय 8 घंटे करने, उन्हें ग्रेड पे 4200 रुपये देने, रेल आवासोनिया की दुर्दशा सुधारने, नाईट ड्यूटी एलाउन्स की सीलिंग खत्म करने, कोरोना की आड में रोकी गई मंहगाई भत्ते की किस्त देने आदि मांगो को लेकर रेल मजदूर संघ ने आन्दोलन शुरू किया।
रेल प्रशासन द्वारा संघ से आन्दोलन को टालने के आग्रह के बावजूद रेल कर्मचारियों का आकोश देखने को मिला। यूथ, महिला विंग, पदाधिकारी व संघ कार्यकर्ताओ ने पॉइंट्समैन रेल कर्मियों के सुर में सुर मिलाते हुये रेल प्रशासन के तुगलकी फरमान की निंदा करते 12 घंटो के बजाय नियमानुसार 8 घंटे की ड्यूटी लागू करने की आवाज बुलंद की।
आज सोमवार को सागर स्टेशन पर जमकर नारेबाजी व प्रर्दशन व प्रर्दशन हुआ, वहीं जबलपुर के नरसिंहपुर स्टेशन पर होने वाले आन्दोलन को नरसिंहपुर के ट्रेकमेन्टेनर कर्मचारियों को नाईट ड्यूटी पेट्रोलिंग के लिए जाते समय विगत दिवस हुये हृदय विदारक हादसे के कारण रदद कर दिया।
गौरतलब है कि विगत रात नरसिंहपुर ट्रेकमेन्टेनर कमर सिंह का हादसे में दुःखद निधन व आकाश गंभीर रूप से घायल होने पर जबलपुर रेल अस्पताल रिफर कर दिया था। संघ कार्यकर्ताओ ने साथी कमर सिंह की आत्मा की शांति व आकाश के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
आन्दोलन के क्रम में जबलपुर में हल्ला बोल प्रर्दशन 26 नवम्बर को, कटनी में 24 तथा मैहर स्टेशन पर 25 नवम्बर को होगा ।
संघ के कोषाध्यक्ष अनुज तिवारी, संयुक्त महामंत्री एसके वर्मा, मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, मंडल सचिव डीपी अग्रवाल, महिला महामंत्री श्रीमति सविता त्रिपाठी, अवधेश तिवारी, अशोक यादव, जेपी मीना, दीना यादव, दीपक केसरी, आरए सिंह, रोशन यादव , एसआर बाउरी , संदीप श्रोती आदि ने रेल कर्मियो से भारी संख्या में भाग लेने की अपील कर कमिक जंगी प्रर्दशन को सफल बनाने की अपील की है।