Friday, December 27, 2024
Homeखेलअचानक तेहरान पहुंचे राजनाथ सिंह, ईरानी रक्षामंत्री से करेंगे मुलाकात

अचानक तेहरान पहुंचे राजनाथ सिंह, ईरानी रक्षामंत्री से करेंगे मुलाकात

रूस का दौरा खत्म कर लौट रहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अचानक ईरान की राजधानी तेहरान पहुंच गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मैं ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल आमिर हतामी से मुलाकात करूंगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने रूस की राजधानी मॉस्को गए राजनाथ सिंह को शनिवार को ही भारत के लिए रवाना होना था।

फिर भी उन्होंने तीनों देशों के समकक्षों से मिलने के लिए अपनी यात्रा को आगे बढ़ा दिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसके बाद भारत वापस लौटने की बजाय मॉस्को से सीधे तेहरान जाकर ईरान के रक्षा मंत्री ब्रिगेडियर जनरल अमीर हातमी से मिल रहे हैं। वहां वे रात्रि प्रवास करेंगे।

संबंधित समाचार

ताजा खबर