Friday, December 27, 2024
Homeखेलकेजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट...

केजरीवाल और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई

नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी।

केजरीवाल ने दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी की ओर से गिरफ्तार किए जाने को चुनौती दी है। वहीं हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड हाई कोर्ट उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाने में काफी देरी कर रहा है।

केजरीवाल ने कहा है कि उनकी गिरफ्तारी सुप्रीम कोर्ट की और से दी गई व्यवस्था को नजरअंदाज करके की गई है। ईडी सिर्फ जांच में सहयोग ना करने का हवाला देकर गिरफ्तार नहीं कर सकती। केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दूसरी तरफ हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड हाई कोर्ट उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर फैसला सुनाने में काफी देरी कर रहा है।

हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर 28 फरवरी को ही फैसला सुरक्षित कर लिया था लेकिन अभी तक फैसला नहीं सुनाया है। इसकी वजह से हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर