नई दिल्ली (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा कोर्ट में कुछ वकीलों की तरफ से वरिष्ठ वकील व भाजपा नेता गौरव भाटिया और सुप्रीम कोर्ट की एक महिला वकील के साथ दुर्व्यवहार पर संज्ञान लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने गौतमबुद्धनगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव को 1 अप्रैल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने एसएचओ को भी नोटिस जारी किया है और जिला जज से रिपोर्ट मांगी है। सुप्रीम कोर्ट ने घटना की सीसीटीवी फुटेज संरक्षित रखने का निर्देश दिया है।
दरअसल, गौरव भाटिया बुधवार को नोएडा कोर्ट गए थे। उस दिन कोर्ट में वकीलों की हड़ताल थी। कल ही गौरव भाटिया और एक महिला वकील से कुछ वकीलों ने हाथापाई की थी।