Thursday, December 19, 2024
HomeखेलMPPMCL के शिविर में टेबल टेनिस प्रश‍िक्षण से सुधरा विद्यार्थ‍ियों की एकाग्रता...

MPPMCL के शिविर में टेबल टेनिस प्रश‍िक्षण से सुधरा विद्यार्थ‍ियों की एकाग्रता का स्तर

एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड की केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के तत्वावधान में मशाल परिसर में आयोजित ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशि‍क्षण विद्यार्थ‍ियों के लिये एकाग्रता के माध्यम के रूप में विकसित हो रहा है। शि‍विर में प्राप्त कर रहे 13 लड़के व 9 लड़कियां का मानना है कि जब से उन्होंने टेबल टेनिस खेलना शुरु किया है, उनकी एकाग्रता का स्तर पूर्व की तुलना में ज्यादा अच्छा हो गया है।

केन्द्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद के महासचिव राजीव गुप्ता व अन्य पदाध‍िकारियों ने गत दिवस टेबल टेनिस प्रश‍िक्षण श‍िविर का अवलोकन कर नवोदित टेबल टेनिस ख‍िलाड़‍ियों को प्रोत्साहित किया। 

प्रात:कालीन सत्र में नवोदित टेबल टेनिस ख‍िलाड़ी एमपी पावर के वरिष्ठ ख‍िलाड़ी हितेश परमार, महेश चंद बालोदी व पंकज खत्री से प्रश‍िक्षण प्राप्त कर रहे हैं। तीनों प्रश‍िक्षक नवोदित टेबल टेनिस ख‍िलाड़‍ियों को सर्विस, बैंक हेंड, पुश, चॉप, शाट व टॉप स्प‍िन की बारीकियों से अवगत करवा रहे हैं। नवोदित ख‍िलाड़‍ियों ने अल्प समय में ही टेबल टेनिस में दक्षता हासिल कर ली है। 

प्रश‍िक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थ‍ियों का मानना है कि सही प्रश‍िक्षण मिलने से उनके खेल में पूर्व की तुलना में सुधार हुआ है और वे भविष्य में आयोजित होने वाली किसी भी प्रतियोगिता में भाग ले कर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकेंगे। प्रत्येक‍ दिन प्रश‍िक्षण के उपरांत ख‍िलाड़‍ियों के मध्य मैच का आयोजन किया जाता है। इन मैचों के आयोजन से टेबल टेनिस के नवोदित ख‍िलाड़‍ियों में मैच टेम्परामेंट भी विकसित किया जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर