भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस साल के जून महीने में इंग्लैंड में आयोजित की जाने वाली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।
बीसीसीआई ने ये जानकारी ट्वीट कर कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम 18 से 22 जून के बीच साउथहैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया अगस्त और सितंबर के महीनों में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लेगी।
बीसीसीआई ने टीम में विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अंग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव को शामिल किया है।
वहीं अभिमन्यु ईस्वरवान, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, अर्जन नागवासवाला को स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में शामिल किये गए हैं। बीसीसीआई ने कहा है कि केएल राहुल और साहा को फिटनेस क्लीयरेंस पास करना होगा।