अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गये दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ने शानदार अर्धशतक बनाया. वहीं कप्तान विराट कोहली ने भी 73 रनों की पारी खेली।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 164 रनों के स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी टीम इंडिया ने 165 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में ही पूरा कर लिया।
टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन ने 56 रन बनाए। उनके अलावा ऋषभ पंत ने 13 गेंदों पर 26 रन तथा श्रेयस अययर ने 8 गेंदों पर नाबाद 8 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सैम कुरैन, आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट लिया।
वहीं इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 164 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 46 रन की पारी खेली। इंडिया की ओर से शार्दुल और वॉशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट मिला।