अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पारी और 25 रन से करारी शिकस्त दी और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली।
इसी के साथ टीम इंडिया ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंच गई है। अब उसका खिताबी मुकाबला 18 जून को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से होगा।
सीरीज के आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड टीम ने पहली पारी में 205 रन बनाए। जिसमें बेन स्टोक्स ने 55 रन, डैन लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन का योगदान दिया। वहीं टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके।
इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 365 रन बनाते हुए 160 रन की बढ़त हासिल कर ली। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 101, वॉशिंगटन सुंदर ने नाबाद 96, रोहित शर्मा ने 49 और अक्षर पटेल ने 43 रन की पारी खेली। वहीं इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने 4, जेम्स एंडरसन ने 3 और जैक लीच ने 2 विकेट लिए।
मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 135 रन पर सिमट गई। वहीं भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए आर अश्विन और अक्षर पटेल ने 5-5 विकेट हासिल किये। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।