मुंबई (हि.स.)। वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का दूसरा मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने श्रृखंला में 1-1 से बराबररी कर ली है। मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाली कैरेबियाई टीम की कप्तान हीली मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट चटकाए और बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 85 रन की तेजतर्रार नाबाद पारी खेली।
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत की ओर से मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 ओवर में 10 के रनगति से स्कोर करते हुए एक विकेट खोकर 160 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। कप्तान हीली मैथ्यूज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सबसे अधिक नाबाद 85 रनों की पारी खेली। जबकि क्यूना जोसेफ ने 38 रन और शेमिना कैम्बेल ने नाबाद 29 रन बनाए। भारत की ओर से साइमा ठाकोर ही एकमात्र विकेट लेने में सफल रहीं।
इससे पहले, टॉस हारककर बल्ललेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। भारत के लिए सलामी बलल्लेबाजी स्मृति मंधाना में सर्वाधिक 62 रन बनाए। वहीं, रिचा घोष ने 32 रन, दीप्ति शर्मा ने 17 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 13 रन का योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। वेस्टइंडीज की तरफ से चिनेल हेनरी, डिआंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज और अफ़ी फ्लेचर ने दो-दो विकेट चटकाए।