अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मैच के दूसरे दिन ही 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भारत को 49 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 7.4 ओवर में बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। दूसरी पारी में ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 25 और शुभमन गिल 21 गेंदों पर 15 रन बनाये।
तीसरे टेस्ट मैंच के पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 112 रन बनाए थे। इसके बाद खेलने उतरी भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 145 रन बना सकी थी, इस तरह भारत ने पहली पारी में 33 रनों की बढ़त हासिल की थी।
इसके बाद इंग्लैंड अपने दूसरी पारी में केवल 81 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को 49 रनों का लक्ष्य मिला। इंग्लैंड से मिले लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 7.4 ओवर में हासिल कर लिया और शानदार जीत हासिल की।