Thursday, December 26, 2024
Homeखेलभारतीय रेल के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी ने नौसेना के लिए...

भारतीय रेल के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी ने नौसेना के लिए बनाया बोलार्ड पुल टग ‘भीष्म’

भारतीय रेल के लिए माल ढुलाई वैगन, लोकोमोटिव और पटरी पर चलने वाली छोटी गाड़ी बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने नौसेना के लिए टग का निर्माण किया है।

युद्धपोत उत्पादन अधीक्षक (कोलकाता) कमोडोर एस. श्रीकुमार ने 25टी बोलार्ड पुल (BP) टग, भीष्म को 14 जनवरी 2024 को मैसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड (TRSL) कोलकाता में लॉन्च किया। यह टग भारत सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल का गौरवशाली ध्वजवाहक है।

भारत सरकार की ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल के अनुरूप छह 25टी बीपी टग्स के निर्माण और वितरण के लिए मेसर्स टीआरएसएल, कोलकाता के साथ अनुबंध संपन्न हुआ। इन टगों का निर्माण भारतीय शिपिंग रजिस्टर (IRS) के वर्गीकरण नियमों के तहत किया जा रहा है।

टग की उपलब्धता नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों को बर्थिंग और अन-बर्थिंग, मोड़ और सीमित पानी में पैंतरेबाज़ी के दौरान सहायता की सुविधा प्रदान करके आईएन की परिचालन प्रतिबद्धताओं को गति प्रदान करेगी।

टग्स लंगरगाह पर जहाजों को अग्निशमन सहायता भी प्रदान करेगा और इसमें सीमित खोज और बचाव अभियान चलाने की क्षमता भी होगी।

संबंधित समाचार

ताजा खबर