Friday, December 27, 2024
Homeखेलमहोबा में ट्रेन पलटाने की साजिश लोको पायलट की सूझबूझ से नाकाम,...

महोबा में ट्रेन पलटाने की साजिश लोको पायलट की सूझबूझ से नाकाम, पुलिस ने एक किशोर को लिया हिरासत में

महोबा (हि.स.)। उत्तरप्रदेश में ट्रेनों को पलटने की साजिश के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ताजा मामला महोबा जनपद से सामने आया है, जहां ट्रेन को पलटाने की साजिश लोको पायलट की सूझबूझ से नाकाम हो गई है। ट्रैक पर भारी भरकम पिलर रखा होने पर चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया। एक और बड़ा हादसा होने से बचा लिया। रेलवे ट्रैक पर पिलर रखा होने की सूचना पर ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।

झांसी मानिकपुर रेलवे लाइन के बांदा-महोबा रेलवे ट्रैक पर कबरई और मटोंध स्टेशन के बीच ट्रेन का एक बड़ा हादसा होने से बच गया। शनिवार को पैसेंजर ट्रेन महोबा स्टेशन से रवाना होकर कबरई और मटोंध के बीच सुकौरा गांव के पास पहुंची तो रेलवे ट्रैक पर भारी भरकम पिलर रखा था। यह देख लोको पायलट के होश उड़ गए। लोको पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसा होने से बचा लिया। ट्रेक पर पिलर रखे होने की सूचना पर यात्री सहमे रहे।

वहीं लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को इस मामले की सूचना दी। घटना की सूचना से अधिकारी हरकत में आ गए और इसके बाद रेल पथ निरीक्षक बांदा राजेश कुमार तहरीर पर कबरई थाने में एक किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। रेलवे ट्रैक पर रखे पिलर को हटाकर ट्रेन को गंतव्य को रवाना किया गया।

सदर क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि झांसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर कबरई थाना क्षेत्र के सुकौरा गांव के पास पिलर रखे होने की सूचना पर पुलिस और आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर पास से एक किशोर को हिरासत में लिया गया है। आरोपित ने ट्रैक पर पिलर रखने की बात कबूली है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर