Saturday, November 2, 2024
Homeखेलएफबीआई ने खोले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले मैथ्यू...

एफबीआई ने खोले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले मैथ्यू के कई राज

मिलवाकी (हि. स.)। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले 20 युवक वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रूक्स के बारे में अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने खुलासा किया है।

एफबीआई के अनुसार पेनसिल्वेनिया की चुनावी रैली में ट्रंप पर गोली चलाने वाले की घटना को  थॉमस ने अकेले अंजाम दिया था। हालांकि एफबीआई इस घटना की जांच घरेलू आतंकवाद के पहलू से भी कर रहा है। एजेंसी को हमला करने के उसके उद्देश्य का अभी तक पता नहीं चल  सका है। 

एफबीआई की राष्ट्रीय सुरक्षा शाखा के कार्यकारी सहायक निदेशक राबर्ट वेल्स ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि थॉमस ने अकेले घटना को अंजाम दिया। साथ ही बताया कि हमलावर कभी भी एफबीआई के रडार पर नहीं रहा। एफबीआई निदेशक क्रिस्टोफर व्रे ने कहा, हमलावर  बेशक मारा  गया है, लेकिन जांच जारी है। इस वजह से हम अभी ज्यादा कुछ कह नहीं सकते।

एफबीआई के एक अधिकारी के अनुसार जांच में अभी तक हमलावर के किसी मानसिक समस्या से पीड़ित होने, इंटरनेट मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट करने या किसी अन्य मंशा का पता नहीं चला है। साथ ही कहा कि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

रैली में हमलावर की पहचान नहीं कर पाने के लिए आलोचना झेल रही यूएस सीक्रेट सर्विस की निदेशक किम्बर्ली चीटल ने कहा, ‘घटना के दौरान वहां मौजूद सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई की, हमारी काउंटर स्नाइपर टीम ने हमलावर को मार  गिराया और हमारे एजेंटों ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षात्मक उपाय किए।’

चीटल ने यह भी कहा कि एजेंसी ट्रंप और मिलवाकी के नेशनल कंवेंशन की सुरक्षा बढ़ा रही है। सीक्रेट सर्विस ने कहा कि वह राष्ट्रपति जो बाइडन और कांग्रेस (संसद) सदस्यों द्वारा घोषित जांच में पूरा सहयोग देगी।

मलावर क्रूक्स अपने गृहनगर बेथेल पार्क के पास एक नर्सिंग होम में सहायक के रूप में काम कर रहा था। 2022 में स्नातक करने वाले क्रूक्स की पहचान एक होनहार व शांत छात्र के रूप में थी। वह राजनीति से दूर रहता था। उसे कभी ट्रंप या बाइडन की तस्वीर वाले कपड़े पहने नहीं देखा गया। उसके कुछ दोस्त थे, लेकिन वह अपने आप तक सीमित रहता था। उसे स्कूल में कभी  धमकाया नहीं गया। उसके पूर्व सहपाठियों ने बताया कि क्रूक्स की रुचि कंप्यूटर बनाने और गेम्स  खेलने में थी। वह सुपर स्मार्ट था।

संबंधित समाचार

ताजा खबर