छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेती किसानी से जुड़े शब्दों पर कितने संवेदनशील हैं और हर शब्द की बारीकी पर कितना ध्यान देते हैं। इसकी झलक तब मिली जब उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से ही कहा कि आप ऋण पुस्तिका के लिए अच्छा से नाम का सुझाव दें। उपयुक्त सुझाव पर एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट मुलाक़ात के दौरान किसानों से ऋण पुस्तिका के लिए नए नाम पर सुझाव मांगे हैं। जिसका नाम स्वीकृत होगा उसे एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान सभी के लिए सोचता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसलिए किसान अन्नदाता कहलाता है।