Monday, November 25, 2024
Homeखेलकूनो नेशनल पार्क में हुआ चीता के तीन नए शावकों का आगमन,...

कूनो नेशनल पार्क में हुआ चीता के तीन नए शावकों का आगमन, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई मादा चीता आशा ने तीन नए शावकों को जन्म दिया है।

इसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क में तीन नए सदस्यों का आगमन हुआ है। नामीबियाई मादा चीता आशा ने तीन नए शावकों को जन्म दिया है।

उन्होंने कहा कि पारिस्थितिक संतुलन बहाल करने के लिए यह पीएम श्री नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित प्रोजेक्ट चीता की जबरदस्त सफलता है।

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि परियोजना में शामिल सभी विशेषज्ञों, कूनो के वन्यजीव अधिकारियों और भारत भर के वन्यजीव प्रेमियों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई।

संबंधित समाचार

ताजा खबर