टोक्यो ओलंपिक में खेल भावना का एक ऐसा वाक्या सामने आया है, जिसे सालों तक खेल प्रेमी भूल नहीं पाएंगे। ओलंपिक खेलों में जिस गोल्ड मेडल के लिए एथलीट सालों कड़ी मेहनत करते हैं और जिसे जीतने के लिए वे हर हाल में विरोधी को पीछे छोड़ना चाहते हैं, उसी गोल्ड मेडल को दो खिलाड़ियों ने आपस में बांट लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कतर के मुताज एसा बरशीम और इटली के जिआनमार्को टेम्बरी ने खेल भावना की जो मिसाल कायम की है, उसे पूरी दुनिया सलाम कर रही है।
हाई जंप के फाइनल में 30 साल के बरशीम और 29 साल के टेम्बरी ने 2.37 मीटर जंप के साथ मुकाबला खत्म किया। दोनों ने 2.39 मीटर जंप करने की कोशिश की लेकिन दोनों नाकाम रहे। इस ऊंचाई पर बरशीम और टेम्बरी दोनों ने तीन-तीन कोशिश की और तीनों में फेल रहे।
इस पर ओलिंपिक ऑफिशियल ने दोनों को जंप ऑफ के बारे में बताया और कहा कि इसमें जो जीतेगा वह गोल्ड मेडल ले जाएगा। लेकिन इसी दौरान बरशीम ने पूछा कि क्या दोनों को गोल्ड मिल सकता है। इस पर अधिकारी ने हामी भरी। ऐसा होने की देर थी कि दोनों खिलाड़ी गले मिल लिए और बिना बातचीत किए ही तय हो गया कि मेडल शेयर होगा।