Tuesday, January 7, 2025
Homeहेडलाइंसखेलअंडर-19 क्रिकेट विश्वकप: पाक को हरा फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, भारत से...

अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप: पाक को हरा फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया, भारत से होगी खिताबी भिड़ंत

बेनोनी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्वकप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को एक विकेट से मात दी है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच गई, जहां उसका सामना भारतीय टीम से होगा। फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा।

बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला गया यह मैच काफी रोमांचक रहा। मुकाबले में पहले बैटिंग कर पाकिस्तान सिर्फ 179 रन बनाए।

180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर शुरुआत की। ओपनर हैरी डिक्सन और सैम कोन्स्टस (14 रन) ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। टीम को पहला झटका 11वें ओवर में सैम कोन्स्टस के रूप में लगा। फिर एक के बाद एक विकेट गिरने लगे और 26.3 ओवर में 102 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवा दिए। इस बीच ओपनर हैरी डिक्सन भी 75 गेंदों में 50 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। तब टॉम कैंपबेल (25 रन) और ओलिवर पीक (49 रन) ने पारी को संभाला और टीम को जीत की ओर ले गए।

हालांकि एक बार फिर नाटकीय मोड़ आया और टीम को जीत के लिए 34 गेंदों में 17 रन की जरूरत थी और तीन विकेट हाथ में थे। लेकिन फिर 46वें ओवर में दो विकेट गिर गए। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी और उसके पास सिर्फ एक विकेट बचा था। मगर राफ मैकमिलन के नाबाद 19 रन और कैलम विडलर के 9 गेंदों में 2 रन ने टीम को जीत दिला दी। पाकिस्तान के लिए अली रज़ा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा अराफात मिनहास ने 2 विकेट झटके। जबकि नवीन अहमद खान और उबैद शाह को 1-1 सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 179 रन पर ढेर हो गई। पाक के लिए अजान अवैश ने 52 रन और अराफात मिन्हास ने 52 रन की पारी खेली। इनके अलावा सलामी बल्लेबाज सैमिल हुसैन (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार सके। जबकि पाकिस्तान के लिए तीसरा बड़ा स्कोर एक्सट्रा (20 रन) की तरफ से आया। ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉम स्ट्रेकर ने सबसे ज्यादा 6 विकेट अपने नाम किए। जबकि बीयर्डमैन, कैलम विडलर, राफ मैकमिलन और टॉम कैम्बेल को एक-एक सफलता मिली।

संबंधित समाचार

ताजा खबर