सेनवेस पार्क मैदान पर खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट हरा कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में पहुंचने वाली भारत पहली टीम है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 105 रन और दिव्यांश सक्सेना ने नाबाद 59 रन की बनाये। पाकिस्तान ने भारत के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 35.2 ओवर में हासिल कर लिया।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 172 रनों पर ही ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से सलामी बल्लेबाज हैदर अली ने 56 रन, कप्तान रोहेल नजीर ने 62 रन और मोहम्मद हैरिस ने 21 रन बनाये। वहीं भारत की ओर से सुशांत मिश्रा ने तीन विकेट लिए तथा कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट आए और अथर्व अंकोलकर और यशस्वी जायसवाल ने एक-एक विकेट लिया।
India are the first team to qualify for the 2020 #U19CWC final!#INDvPAK | #FutureStars pic.twitter.com/8WDUMErVMe
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 4, 2020