Tuesday, November 5, 2024
Homeखेलउत्तराखंड: हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा में गिरफ्तार पांचों उपद्रवियों के नाम पुलिस...

उत्तराखंड: हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा में गिरफ्तार पांचों उपद्रवियों के नाम पुलिस किए उजागर

देहरादून (हि.स.)। उत्तराखंड के नैनीताल के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में हुई हिंसा में नैनीताल पुलिस ने अब तक 5 उपद्रवी गिरफ्तार किये गये हैं। इन सभी के नाम उजागर कर दिए गए हैं। इस घटना में कुल तीन मामले दर्ज हुए थे। नगर निगम और पुलिस की तहरीर पर कुल-3 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। इन मामलों की पड़ताल के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के आधार पर अब तक 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। प्रशासन ने अब बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा लिया है।

पुलिस मुख्यालय से जारी मीडिया रिलीज में बताया गया है कि बनभूलपुरा मामले में नैनीताल पुलिस ने अभी तक 5 उपद्रवी गिरफ्तार किये गये हैं। ये सभी उपद्रवी सीसीटीवी और अन्य साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किए गए हैं। इस घटना मामले में 1 नगर निगम और 2 पुलिस की तहरीर पर कुल-3 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

इसमें बताया गया है कि बनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है। अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है। थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं जो उनकी गिरफ्तारी के लिए निरन्तर लगी हुई हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के नाम इस प्रकार से हैं

-महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाइन नं.-16. बनभूलपुरा।

-जिशान परवेज पुत्र स्व.जलील अहमद निवासी वार्ड नं.-21, इन्द्रानगर लाइन नम्बर-14, बनभूलपुरा ।

-अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाइन नं.-12, बनभूलपुरा।

-जावेद सिद्दकी पुत्र स्व. अब्दुल मोइन निवासी लाइन नं.-17, बनभूलपुरा।

-असलम उर्फ असलम चौधरी पुत्र स्व. इब्राहिम निवासी लाइन नं.-03, बनभूलपुरा।

संबंधित समाचार

ताजा खबर