Sunday, December 29, 2024
Homeखेलयूनाइटेड फोरम रीवा में बनाएगा आगामी आंदोलन की रणनीति, बिजली कार्मिकों से...

यूनाइटेड फोरम रीवा में बनाएगा आगामी आंदोलन की रणनीति, बिजली कार्मिकों से मांगे सुझाव

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम की अति महत्वपूर्ण बैठक पूर्व क्षेत्र कंपनी के रीवा में रीवा रीजन के मुख्य अभियंता आईके त्रिपाठी की अध्यक्षता में एवं यूनाइटेड फोरम के प्रदेश अध्यक्ष व्हीकेएस परिहार के मुख्य आतिथ्य में होने जा रही है। बैठक मे एमजी सक्सेना प्रदेश उपाध्यक्ष सतना, पूर्व क्षेत्र कंपनी संयोजक एसके पचौरी एवं आरएस परिहार प्रदेश अध्यक्ष पेंशनर प्रकोष्ठ जबलपुर विशेष रूप से सम्मिलित होंगे।

यूनाइटेड फोरम रीवा रीजन के संयोजक बीपी पटेल ने बताया कि मीटिंग का आयोजन होटल विष्णु एंपायर ढेकहा मोड़ रीवा में रविवार 12 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। बोर्ड कैैडर, कंपनी कैडर, संविदा कैडर, पेंशनर्स एवं आउटसोर्स वर्गों के अधिकरियों एवं कर्मचारियों से अपील है कि वे बैठक में पहुंचकर अपने-अपने सुझाव व्यक्त कर आगामी आंदोलन की रणनीति बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएं। 

यूनाइटेड फोरम ने बैठक में आवश्यक रूप से सभी वर्ग के अधिकरियों एवं कर्मचारियों के सम्मिलित होने अपील करते हुए कहा है कि अपने-अपने सुझाव एवं मुद्दों पर विस्तृत चर्चा कर आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार करने मैं सहयोग एवं सुझाव प्रदान करें।

संबंधित समाचार

ताजा खबर