उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में अधिकारी की प्रताडऩा से त्रस्त एक लाइनमैन ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं आत्महत्या करने से पहले लाइनमैन ने अपने एक बयान में कहा कि जेई उसका तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को अपने पास भेजने की बात कहते थे, इसी से आहत होकर उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी के पलिया थाना अंतर्गत विद्युत उपकेंद्र के लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने जेई नागेंद्र कुमार की प्रताडऩा से तंग आकर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। ये बात भी सामने आयी है कि बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा बीते 3 साल में कई बार उसका तबादला किया गया, जिससे भी वह परेशान था।
मृतक लाइनमैन गोकुल प्रसाद ने मरने से पहले अपने बयान में बताया कि बिजली विभाग में तैनात जेई ने उसका तबादला कराने के बदले उसकी बीवी को पास भेजने की बात कही थी। इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए लखीमपुर खीरी जिले के डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जेई नागेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। मामले में तहरीर मिलने के बाद अन्य कार्यवाही की भी बात कही गई है।