यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह नोटिफिकेशन प्रारंभिक परीक्षा के लिए जारी की गयी है। आवेदन के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के अनुसार सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 27 जून 2021 को होगी।
उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर की डिग्री होना अनिवार्य है। हालांकि वो उम्मीदवार जिन्होंने इसी सत्र में अंतिम परीक्षा दी है वे भी आवेदन कर सकते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 32 साल है। ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी-एसटी को पांच वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। इच्छुक उम्मीदवार 100 रुपये की शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। वहीं एससी-एसटी, शारीरिक रूप से अशक्त और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं रखा गया है। अधिक जानकारी के लिये यूपीएससी की वेबसाइट पर संपर्क किया जा सकता है।