अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने विदेश विभाग की वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट में विश्व के देशों के मानवाधिकार का आंकलन किया गया है। इस रिपोर्ट में जम्मू और कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के लिये भारत की तारीफ की गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार ने कुछ सुरक्षा और संचार प्रतिबंधों को धीरे-धीरे उठाकर जम्मू-कश्मीर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए कदम उठाए हैं। सरकार ने अधिकांश राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नजरबंदी से रिहा कर दिया है और हाल ही में राज्य में 4जी इंटरनेट सेवा की भी शुरुआत की गई है।
हालांकि इस रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले का उल्लेख किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से परिवार की सहमति के बिना लड़की का अंतिम संस्कार किया गया, ये मानवाधिकार का उल्लंघन है।