Friday, December 27, 2024
Homeखेलअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया हुये कोरोना पॉजिटिव

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया हुये कोरोना पॉजिटिव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना पॉजिटिव पाई गयीं थीं, जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप का कोरोना टेस्ट कराया गया था।

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि देर रात हुए टेस्ट में, मैं और फस्र्ट लेडी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। हम तुरंत अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रोसेस शुरू कर रहे हैं। हम साथ मिलकर इससे लड़ेंगे।

वहीं इससे पहले निजी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा था कि होप हिक्स, जो एक बिना किसी ब्रेक के इतनी मेहनत कर रही हैं, उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भयानक! प्रथम महिला और मैं कोरोना जांच परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसी बीच हम अपने आपको क्वारंटीन कर रहे हैं।

https://twitter.com/realDonaldTrump/status/1311892190680014849
संबंधित समाचार

ताजा खबर