Sunday, December 22, 2024
Homeखेलवडोदरा: ओनिरो लाइफकेयर कंपनी के प्लांट में गैस रिसाव के बाद विस्फोट...

वडोदरा: ओनिरो लाइफकेयर कंपनी के प्लांट में गैस रिसाव के बाद विस्फोट में तीन श्रमिकों की मौत, एक घायल

वडोदरा (हि.स.)। वडोदरा की एक निजी कंपनी के एमई प्लांट में बुधवार को गैस रिसाव के बाद विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई है। एक अन्य व्यक्ति को घायल होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार वडोदरा जिले की पादरा तहसील के एकलबारा गांव के समीप ओनिरो लाइफकेयर कंपनी के एमई प्लांट में बुधवार को गैस रिसाव के बाद विस्फोट हो गया। धमाके की अवाज सुनकर लोगों की भीड़ प्लांट के बाहर एकत्र हो गई। पुलिस समेत 108 आपातकालीन एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं।

इस विस्फोट में चार श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। इन सभी को 108 आपातकालीन एम्बुलेंस से वडोदरा के जायडस अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज मिलने से पहले तीन श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक श्रमिक का अभी इलाज चल रहा है।

मृतक श्रमिकों की पहचान ठाकोरभाई रावजीभाई परमार, नरेन्द्रसिंह कनुभाई सोलंकी और रमेशभाई गणपतिभाई पढियार के रूप में हुई है। इसके अलावा मयूर बालजीभाई पढियार घायल हैं।

संबंधित समाचार

ताजा खबर