प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज 1200 से ज्यादा छात्रों के लिए याद रहने वाला क्षण है। आज आप अपने भविष्य को लेकर जितनी आशा से भरे हुए हैं। उतना ही मेरा आप सब पर अपार विश्वास है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे भरोसा है कि आपने तेजपुर यूनिवर्सिटी में जो सीखा वो देश की प्रगति को गति देगा, एक नई उंचाई देगा। पूर्वी भारत के लोगों, युवाओं पर, राष्ट्र निर्माण की क्षमताओं पर मेरा ही नहीं देश का भी अटूट विश्वास है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश इस वर्ष अपनी आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। असम के असंख्य लोगों ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया है। अब यह आपको नए भारत के लिए, आत्मनिर्भर भारत के लिए जी कर दिखाना है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आज जिस तरह नार्थ ईस्ट के विकास में जुटी है, जिस तरह कनेक्टिविटी, शिक्षा और स्वास्थ्य हर सेक्टर में काम हो रहा है, उससे आपके लिए अनेक नई संभावनाएं बन रही हैं। इन संभावनाओं का पूरा लाभ उठाइये।
पीएम मोदी ने कहा कि आपके जमीनी स्तर के इनोवेशन स्थानीय समस्याओं को सुलझाने में मदद कर रहे हैं और विकास के नए द्वार खोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से हमें सीख मिलती है कि हमें अपनी क्षमता पर विश्वास होना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पॉजिटिव माइंडसेट के काम करने पर रिजल्ट भी पॉजिटिव ही आता है और आपको मुश्किल जीत का विकल्प चुनना चाहिए। आज का भारत समस्या के समाधान के लिए एक्सपेरीमेंट से भी नहीं डरता और बड़े स्केल पर काम करने से भी पीछे नहीं हटता।