देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी में शुमार वोडाफोन-आइडिया ने आज अपनी रिब्रांडिंग की घोषणा की है। अब इस कंपनी को अब वीआई (Vi) नाम से जाना जाएगा। इस कंपनी का मालिकाना हक ब्रिटेन की वोडाफोन और आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास है।
उल्लेखनीय है कि 2018 में दोनों टेलिकॉम कंपनियों ने आपस में विलय कर दिया था और वोडाफोन आइडिया नाम से कंपनी अस्तित्व में आई थी। इसमें वी वोडाफोन और आई आइडिया के लिए है। आज एक नई ब्रांडिंग का ऐलान करते हुए कंपनी ने कहा कि इन दो ब्रांड का विलय दुनिया का अब तक सबसे बड़ा टेलीकॉम इंट्रीग्रेशन है। इसके साथ ही कंपनी ने अब टैरिफ में भी बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सीईओ रविन्दर टक्कर ने नए ब्रांड को लांच करते वक्त कहा कि वोडाफोन आइडिया का विलय दो साल पहले हुआ था। हम तबसे दो बड़े नेटवर्क, हमारे लोगों और प्रोसेस के एकीकरण की दिशा में काम कर रहे थे। आज वीआई ब्रांड को पेश करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। कंपनी के सीईओ ने कहा कि यह अहम कदम है, इसके साथ ही एकीकरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है।