Sunday, December 22, 2024
Homeखेलअफ्रीकी देश तंजानिया की तर्ज पर खरगोन की वलका पंचायत में हो...

अफ्रीकी देश तंजानिया की तर्ज पर खरगोन की वलका पंचायत में हो रहा जल संरक्षण का कार्य

खरगोन (हि.स.)। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव विकासखण्ड की ग्राम पंचायत वलका में जल संरक्षण के लिए अनूठी पहल की जा रही है। अफ्रीकी देश तंजानिया में जस्ट डिग ईट फाउंडेशन द्वारा जल संरक्षण के लिए किये गए कार्यों से प्रेरित होकर वलका पंचायत में यह कार्य किया जा रहा है।

भीकनगांव जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूजा मालाकार सैनी ने मंगलवार को बताया कि जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह द्वारा अफ्रीकी देश तंजानिया में जल संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों का एक वीडियो शेयर किया गया था और खरगोन जिले में भी ऐसे कार्य करवाने के निर्देश दिए गए थे। इस वीडियो से प्रेरणा लेकर खरगोन जिले में तंजानिया की तर्ज पर जल संरक्षण का कार्य करने वाली भीकनगांव जनपद खरगोन जिले की पहली जनपद एवं वलका पंचायत जिले की पहली पंचायत बन गई है।

उन्होंने बताया कि तंजानिया में जल संरक्षण के लिए जस्ट डिग ईट फाउंडेशन द्वारा वीरान एंव बंजर भूमि पर जल संरक्षण के लिए अर्द्ध चन्द्राकार आकार के गड्ढे खोदे जाते हैं। इन गड्ढों में घास के बीज डाल दिये जाते हैं। वर्षा होने पर इन गड्ढों में पानी एकत्र हो जाता है और घास ऊग आती है। यही घास जल संरक्षण में मदद करती है और वर्षा के पानी को रोकने में मदद करती है और पानी को व्यर्थ में बहने नहीं देती है।

जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत वलका पंचायत में वीरान एवं बंजर भूमि पर तंजानिया की तर्ज पर मनरेगा से बड़ी संख्या में अर्द्ध चन्द्राकार गड्ढे बनाएं जा रहे हैं। मनरेगा से किया जा रहा है यह कार्य पूरी तरह मजदूरी पर आधारित है। इसमें किसी भी तरह की अन्य सामग्री नहीं लग रही है। इन गड्ढों में घास के बीज डाले जाएंगे। जिससे वर्षा होने पर जल संरक्षण में मदद मिलेगी और गांव की वीरान बंजर भूमि हरियाली से लहलहाने लगेगी। इस काम से गांव के गरीब लोगों को रोजगार मिल रहा है और इससे गांव का जलस्तर ऊपर उठेगा। गांव का जलस्तर बेहतर होगा तो गांव की तकदीर भी बदलने लगेगी।

वर्षा से पूर्व जल संरक्षण के लिए तालाब गहरीकरण का कार्य शुरू

इधर, जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को भीकनगांव विकासखण्ड ग्राम पंचायत कोदला जागीर के अम्बाबाड़ी में वर्षा से पूर्व जल संरक्षण के लिए तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया। अभियान के तहत ग्राम के 15 सदस्यों ने जल संरक्षण के लिए तालाब गहरीकरण का काम शुरू किया है। अभियान अंतर्गत श्रमदान करते हुए जन अभियान परिषद के तत्वावधान में ब्लाक समन्वयक कालुसिंह मंडलोई, नवांकुर संस्था अध्यक्ष सुनीता चौहान, मेंटर्स भागीरथ मुजाल्दे, पुजा मुजाल्दे, सरपंच जगन्नाथ चौहान, सचिव दिनेश गौड़, सह सचिव मदन सिंह, उपसरपंच लच्छु राठौड़, मानक चौहान, सुरज, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता चौहान, सहायिका शिवानी उपस्थित रही।

कृषि, उद्यान, वन एवं खाद्य विभाग के अमले ने कुंदा नदी की सफाई के लिए किया श्रमदान

वहीं, जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को कृषि, उद्यान, वन एवं खाद्य विभाग के अमले ने कुंदा नदी की सफाई के लिए श्रमदान किया और आमजन को संदेश दिया कि नदी में गंदगी व प्लास्टिक आदि सामग्री न फेंके। 05 जून से प्रारंभ होकर 16 जून तक चलने वाले जल गंगा संर्वधन अभियान के अंतर्गत खरगोन जिले में जल स्त्रोतों की सफाई, मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। कुंदा नदी की सफाई के लिए विभिन्न विभागों के अमले द्वारा प्रतिदिन श्रमदान कर अपना योगदान दिया जा रहा है।

संबंधित समाचार

ताजा खबर