वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा आठ सूत्रीय माॅंगो को लेकर शंखनाद आंदोलन का आगाज किया है। इसकी जानकारी यूनियन के मंडल सचिव का. नवीन लिटोरिया ने संगठन कार्यालय मे आयोजित बैठक मे दी।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के तत्वाधान मे रेल प्रशासन की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध मे यूनियन के आव्हान पर 1 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत 1 जनवरी 2004 के बाद भर्ती सभी रेल कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने, 1 जनवरी 2020 से फ्रिज महंगाई भत्तेे आदेश जारी कर भुगतान करने, रात्रि कालीन ड्यूटी भत्ता की सीलिंग इमेज समाप्त कर सभी कर्मचारियो को रात्रि ड्यूटी भत्ता का भुगतान करने, भारतीय रेलवे स्टेशन रेलगाड़ियों एवं उत्पादन इकाइयों को बेचने एवं प्राइवेट हाथों मे देने पर रोक लगाने आदि माॅंगो को लेकर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
इसी तरह पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलो मे खाली पड़े पदों को भरने, पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर भोपाल मे कोटा मे लम्बित अंतर मंडलीय स्थानान्तरण आदेश शीघ्र जारी करने, प्वाइंटसमैन की ड्यूटी के घंटे 12 से 8 घंटे करने एवं ट्रैकमैन की पेट्रोलिंग बीट को 16 किमी. से 12 किमी. करने की माॅंग को लेकर पश्चिम मध्य रेलवे के सभी स्टेशनो सभी कार्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर जनजागरण के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
यूनियन के मंडल अध्यक्ष का. बी.एन. शुक्ला ने कहा कि शंखनाद कार्यक्रम के तहत रोजाना कर्मचारियों से अपनी समस्याओं के बारे मे चर्चा की जा रही है व युवा रेल कर्मियो को एनपीएस के खिलाफ शंखनाद आंदोलन से जुड़ने का आव्हान किया जा रहा है। इसी तारतम्य मे डीजल शेड एनकेजे, सतना एवं जबलपुर में युवा कर्मियों ने एनपीएस को हटाने के लिये शपथ ली।
यूनियन ने युवा रेल कर्मचारियो के हितों को ध्यान मे रखकर ही एनपीएस के खिलाफ युवा रेलकर्मियों को साथ लेकर जनांदोलन बनाया है। यही शंखनाद कार्यक्रम का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पावर, टाॅवर वैगन शेड पर कर्मचारियों से जनसंपर्क किया गया