विक्रम संवत 2078 शक संवत 1943 के जेष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से जेष्ठ शुक्ल पक्ष की दशमी तक का यह साप्ताहिक राशिफल है। इस सप्ताह मंगल कर्क राशि अर्थात अपनी नीच की राशि में है। इस प्रकार समय-समय पर कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा के भ्रमण के कारण सभी राशियों के साथ नीच भंग राज योग बनेगा। इसके अलावा मेष कर्क तुला और मकर राशि के लिए नीच भंग राजयोग शनि के कारण बनेगा। इन सभी राशियों के लिए मंगल का प्रभाव अति उत्तम होगा।
मेष राशि
इस सप्ताह आपके पास बनाने का अच्छा योग है। मंगल इस समय नीच का है। परंतु आपकी कुंडली में इस सप्ताह यह राजयोग बना रहा है। अतः आपको शासन से अत्यधिक फायदा होगा। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा। 18 और 19 तारीख को छोड़ कर के और सभी दिन आपके लिए अच्छे हैं। रिस्क वाले कामों के लिए 14 15 एवं 20 तारीख अत्यंत शुभ हैं। इस तारीख में शेयर मार्केट इत्यादि में आपके लिए धन लगाना उचित रहेगा। अविवाहित जातकों के लिए इस वर्ष विवाह का अच्छा योग है प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी। इस सप्ताह आपका पराक्रम अत्यंत तेज होगा जिसके कारण आपकी लोगों से मोबाइल खो सकता है, लड़ाई हो सकती है, इससे बचने के लिए आपको चाहिए कि आप 15 जुलाई तक प्रतिदिन सुबह स्नान करने के उपरांत आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार।
वृष राशि
इस सप्ताह आपके पास धन की वर्षा हो सकती है। इस बार आपके कुंडली में मंगल नीच का होकर तृतीय भाव में विराजमान है, जिसके कारण आपके छोटे भाई बहन को कष्ट हो सकता है। आपका भाग्य इस सप्ताह सामान्य रहेगा। इस सप्ताह बुधवार को छोड़ कर के बाकी सभी दिन आपके लिए श्रेष्ठ हैं। 16 और 17 तारीख अत्यंत अच्छी है । 16 और 17 तारीख को आप द्वारा किए गए जनउपयोगी कार्यों से आपको अत्यंत फायदा होगा। इस सप्ताह आपको छोटे-मोटे कष्ट हो सकते हैं । इस तरह के कष्ट को टालने के लिए आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को बुधवार के दिन रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों का इस सप्ताह लोगों पर अद्भुत नियंत्रण रहेगा। बड़े-बड़े कार्य प्रारंभ करने का यह शुभ अवसर है। आपके धन भाव में इस समय नीच का मंगल विराजमान हैं जिसके कारण आपको धन की कमी आ सकती है। यह सप्ताह आपके लिए अच्छा है। 18 और 19 तारीख विशेष रूप से अच्छी है। मंगल के द्वितीय भाव में होने के कारण आपके बच्चों को कष्ट हो सकता है। साथ ही भाग्य पर भी इसका असर पड़ेगा। इसके लिए इस सप्ताह आपको मंगलवार का व्रत रखना चाहिए तथा मंगलवार को ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए। इस सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के गोचर में इस सप्ताह में शत्रुहंता योग बन रहा है। इस योग के कारण आपके सभी शत्रु आपके प्रयासों से इस सप्ताह समाप्त हो सकते हैं। आपको उनको समाप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए। इस सप्ताह आपको अपने बिजनेस से पैसे आने का अच्छा योग है। निरंतर धन लाभ के लिए आपको चाहिए कि आप प्रदोष का व्रत रखें तथा उस दिन शिव जी का अभिषेक करें। इसके अलावा आपको प्रतिदिन सूर्य देव को तांबे के पात्र में लाल पुष्प जल एवं अक्षत डालकर जल अर्पण करना चाहिए। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा। यह पूरा सप्ताह आपके लिए आनंददायक एवं लाभदायक है। 14, 15 एवं 20 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। शेयर मार्केट इत्यादि में धन लगाने के लिए यह दिन अत्यंत उपयुक्त है। आपको चाहिए कि इस सप्ताह अपनी एवं अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य लाभ के लिए मंगलवार एवं शनिवार का व्रत रखें तथा दोनों दिन हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। इस सप्ताह आपका शुभ दिन सोमवार।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए 15 जुलाई तक धन आने का अद्भुत योग है। अगर आप किसी व्यवसाय को प्रारंभ करना चाह रहे हैं तो यह अति उत्तम समय है। राज्य से आपको इस सप्ताह अत्यंत सहायता मिलेगी। आपके जीवन साथी का आपसे अच्छा संबंध रहेगा। अगर आप अविवाहित हैं तो यह वर्ष आपकी शादी के लिए अच्छे प्रस्ताव लेकर आएगा। परंतु इस प्रस्ताव पर कुछ लोग बाधा बनेंगे। इस सप्ताह 16 और 17 तारीख आपके लिए अद्भुत रूप से लाभदायक है। आपको चाहिए कि आप इन दोनों दिनों का अच्छे से उपयोग करें। शादी ब्याह की दिक्कतों को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप गुरुवार का व्रत रखें तथा गुरुवार को रामचंद जी या कृष्ण भगवान के मंदिर में जाकर उनकी पूजा-अर्चना करें। इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार।
कन्या राशि
इस सप्ताह आपको शासन से अत्यंत मदद मिलेगी। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा। किसी बड़े कार्य के प्रारंभ होने का भी योग है। पिताजी से आपको इस सप्ताह बहुत अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। 16 और 17 तारीख को छोड़कर हर दिन आपको खूब सफलतायें मिलेंगी। 18 और 19 तारीख आप के लिए अत्यंत लाभदायक है। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा। पेट में मामूली कष्ट हो सकता है। आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार।
तुला राशि
इस सप्ताह तुला राशि के जातकों के गोचर में नीच भंग राज योग बन रहा है।जिसके कारण उनको अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी। शासन का सहयोग मिलेगा। धन प्राप्त होगा एवं भाग्य साथ देगा। इस सप्ताह आपको अपने पुत्र पुत्रियों से सुख मिलेगा। इस सप्ताह 18 और 19 तारीख को छोड़कर बाकी सप्ताह के पूरे दिन आपके लिए लाभदायक है, विशेष रूप से 14, 15 एवं 20 तारीख। इन तारीखों में आपको कचहरी के काम शेयर मार्केट के काम इत्यादि को करना चाहिए। इस सप्ताह आपको दुर्घटना का योग है, जिस को दूर करने के लिए आपको काले कुत्ते को रोटी खिलाना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।
वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपके जीवन में नए प्रेम प्रसंग आ सकते हैं। आपका अपने जीवन साथी से बहुत अच्छा संबंध भी हो सकता है। जनता में इस सप्ताह आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। आपके आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है। 20 तारीख को छोड़कर पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा है। 16 और 17 तारीख आपके लिए अत्यंत उपयुक्त है। जीवनसाथी के शारीरिक कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप बुधवार के दिन चीटियों को शक्कर दें। इस सप्ताह आपका शुभ दिन बृहस्पतिवार।
धनु राशि
धनु राशि के जातक व्यापार करते हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है। व्यापार में इस सप्ताह उनको खूब सफलताएं मिलेंगी। अविवाहित जातकों के लिए इस सप्ताह अच्छे संबंध आएंगे, प्रयास करें जिससे आप की शादी अच्छे स्थान पर तय हो सके। 14 और 15 तारीख को छोड़कर पूरा सप्ताह आपके लिए उत्तम है, विशेष रुप से 18 और 19 तारीख। 18 और 19 तारीख को आप अपने सभी पेंडिंग कार्यों को निपटाने का प्रयास करें। इस सप्ताह आपको दुर्घटना का योग है। इस कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। इस सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह धन का उत्तम योग है। अच्छे और बुरे, दोनों प्रकार से धन प्राप्त होगा। बच्चों से सुख मिलेगा। आपके बच्चों को शारीरिक कष्ट हो सकता है। जीवन भर धन प्राप्ति के लिए आपको चाहिए कि आप शनिवार को पीपल के पेड़ में जल दें तथा महीने के एक शनिवार को चावल का दान किसी गरीब व्यक्ति को देवें। इन दोनों उपायों को करने से आपको कभी धन का कष्ट नहीं सहना पड़ेगा। 14, 15 एवं 20 तारीख अत्यंत लाभदायक है। 16 और 17 तारीख कम फलदायक है। बच्चों के सभी कष्ट को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप राहु के शांति का उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा। बच्चों से अत्यंत सुख मिलेगा। छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी। धन की आवक अच्छी होगी। जनता में सम्मान बढ़ेगा। शत्रु परास्त होंगे। इस सप्ताह 16 और 17 तारीख आपके लिए अति उत्तम है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह जनता से बहुत सम्मान प्राप्त होगा। इस वर्ष आपके यहां पर विवाह नई गाड़ी खरीदना या मकान खरीदना जैसे कार्य हो सकते हैं। भाग्य इस सप्ताह आपका साथ देगा। इस सप्ताह की 18 और 19 तारीख आपके लिए अत्यंत लाभदायक है। बच्चों को कष्ट से बचाने के लिए आपको चाहिए कि आप मंगलवार और शनिवार को व्रत रखें तथा दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर तीन बार हनुमान चालीसा का जाप करें। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार।
ज्योतिषाचार्य पं अनिल कुमार पाण्डेय
स्टेट बैंक कॉलोनी, मकरोनिया,
सागर, मध्य प्रदेश
नोट: यह राशि फल लग्न कुंडली पर आधारित है। आपको लग्न राशि ज्ञात नहीं है तो आप हमारे whatsapp नंबर पर 7566503333 पर अपनी जन्म तिथि, समय एवं स्थान बता कर पूछ सकते हैं। इसके अलावा आपको अन्य कोई परेशानी है तो आप whatsapp नंबर 7566503333 पर लिख कर पूछ सकते हैं।